शनिवार, 16 जनवरी 2016

विद्या अथवा ज्ञान (गुरु वाणी)

विद्या ऐसी चीज है ज्यों-ज्यों खर्चे,त्यों-त्यों बढ़े।
और बिन खर्चे घटे जाय।।

विद्या या ज्ञान एक ऐसी चीज है,जिसको जितना ज्यादा खर्च करेंगें उतनी ही ज्यादा बढ़ती जायगी,जिसके पास जितना ज्ञान है अगर उसे बितरित न किया जाय तो वह सिकुड़ कर कम होता जाएगा,अतः ज्ञान को बांटें और अपना ज्ञान कोष बढ़ाएं।     । । हरि ॐ जय गुरुदेव । । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें