Bhagavad Gita is the life management book and self motivational book. many peoples change there life by reading this book, this is not a religious book anybody, any religion can read for better future. many peoples got success his business from this energetic book, I'm writing a shloka a day so if anybody don't have enough time to read so you can read a shloka a day, Thanks.
BHAGAVAD GITA IN HINDI
बुधवार, 23 अगस्त 2017
chand si mehbooba.flv
I'm a husband, fathers of two kids, would like to help people anywhere and believe to spiritualty.
शुक्रवार, 28 जुलाई 2017
अर्पण (गुरुवाणी)
तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा।(गुरुवाणी के कुछ अंस )
एक बार की बात है एक बृद्ध साधु महात्मा थे गर्मियों की बात थी सड़क के किनारे सो रहे थे,इतने में एक चोर आया और बाबा जी का कंबल उठा के भाग गया।
अब बाबा जी उठे तो देखा एक आदमी कम्बल लेके भाग रहा है,लोगो को इकट्ठा किया और उस चोर के पीछे भागने लगे,बहुत दूर तक भागे लेकिन चोर तो चोर है कोई भी उसे नहीं पकड़ पाया,उन में से एक आदमी ने कहा बाबा आप तो ज्ञानी ध्यानी हैं आँखें बंद कर ध्यान लगाओ और चोर को देखो कहाँ पर है,हम उसे तुरंत पकड़ कर ले आएंगे।
बाबा जी ने भी आँखें बंद की हुए ध्यान में लग गए लगभग एक घंटे बाद लोगों ने सोचा अब तो बाबा जी को चोर मिल ही गया होगा उन्होंने बाबा जी को आंखे खोलने को कहा और पूछा बाबा जी चोर मिल गया क्या?तो बाबा बोले हाँ चलो मेरे साथ सब हाथ में डंडे लेके चल पड़े और बाबा जी सब को शमशान घाट पर ले गए बोले वो चोर जब भी आएगा यहीं पर आएगा कम्बल तो नहीं मिलेगा पर ये तो पक्का है की इसी स्थान पर आएगा।
( जय गुरुदेव कोटि कोटि नमन )
I'm a husband, fathers of two kids, would like to help people anywhere and believe to spiritualty.
रविवार, 7 मई 2017
Entartainment
Jaunsari Himanchali music
I'm a husband, fathers of two kids, would like to help people anywhere and believe to spiritualty.
सोमवार, 1 मई 2017
सहजता व् सामान्यता
सुधांशु जी महाराज जी के प्रबचन
एक शहर की बात है वहां पर एक डॉक्टर रहते थे,और शहर से थोड़ी दूर पर उनका क्लिनिक था।
एक दिन वो रोज की तरह ही चप्पल पहने अपने क्लिनिक में जा रहे थे,साधारण कुर्ता और पैजामा पहने हुए थे,और कंधे में एक थैला था जिसमे डॉक्टर के उपकरण थे ,पर लगता था साधारण आदमी होगा।
रास्ते में एक आदमी ने आवाज लगाई अरे भाई आज मुझे अपने मकान का काम पूरा करना है पर सुबह से कोई भी मजदूर नहीं मिल रहा है,जितना मजदूरी कहोगे दे दूंगा कृपया मना मत करना।
डॉक्टर शाहब ने कहा भाई बहुत जरुरी है तो कर लेते है चलो,अब डॉक्टर जी ने अपने बैग से सांपा निकला और सर पर बांध दिया अब तो पक्का मजदूर लग रहे थे।
बहुत जल्दी-जल्दी काम करने लगे और उस आदमी से भी तेज काम कर रहे है,वो लोग बहुत खुश हो रहे है बोले भगवान की कृपा हो गई आज जो हमें इतना अच्छा मजदूर मिल गया है,उस आदमी की पत्नी बोली अजी इसको पूरी मजदूरी देना जो भी बोलेगा अच्छा काम कर रहा है और आज ही हमारा घर बन जायेगा,दिन भर बेचारे ने खाना भी नहीं खाया और पानी भी नहीं पिया बहुत खुश है पुरे परिवार वाले।
सायं के वक्त उस मोहल्ले का सरपंच वहां से जा रहा था तो उसने देखा,ये तो उस क्लिनिक का डॉक्टर लगता है पत्थर ढो रहा है मजदूरों की तरह, उसने प्रणाम किया और पूछा डॉक्टर शाहब आप यहां काम कर रहे है अरे हमको कह दिया होता,क्या बात है ये आपके रिस्तेदार हैं क्या ?
डॉक्टर ने कहा नहीं आज सुबह ही इनसे रिस्तेदारी हुई है इनको मजदूर नहीं मिल रहा था और इनका घर बनना भी जरुरी था सायद भगवान का यही आदेश था।
सारे परिवार वाले डॉक्टर शाहब के पैरों में झुककर प्रणाम कर बोले शाहब हमसे गलती हो गयी हमने आपको पहचाना नहीं कि आप तो डॉक्टर है और आपने दिनभर भूखा रहकर हमारे मकान बनाने में हमारा सहयोग किया।
डॉक्टर ने कहा मैंने तो भगवान का आदेश का पालन किया है।
जय हो
I'm a husband, fathers of two kids, would like to help people anywhere and believe to spiritualty.
सोमवार, 17 अप्रैल 2017
Entertainment
Aaj ki rajneeti by kishna Bagot ji
I'm a husband, fathers of two kids, would like to help people anywhere and believe to spiritualty.
शनिवार, 8 अप्रैल 2017
( Nepliyo ka pind ) कलजुगी नारद किशना बगोट का हास्य ब्यंग
I'm a husband, fathers of two kids, would like to help people anywhere and believe to spiritualty.
Entertainment
गढ़वाली भाषा की पहचान
कलयुगी नारद जी
I'm a husband, fathers of two kids, would like to help people anywhere and believe to spiritualty.
सदस्यता लें
संदेश (Atom)