Devbhoomi news

Bhagavad Gita is the life management book and self motivational book. many peoples change there life by reading this book, this is not a religious book anybody, any religion can read for better future. many peoples got success his business from this energetic book, I'm writing a shloka a day so if anybody don't have enough time to read so you can read a shloka a day, Thanks.
BHAGAVAD GITA IN HINDI
शुक्रवार, 7 अप्रैल 2017
Uttrakhand news

मंगलवार, 4 अप्रैल 2017
Bhagwat Geeta (Khuda ka Bayan) Launching program

बुधवार, 29 मार्च 2017
culture and music
पहाड़ी नृत्य की एक झलक है जो लगभग सारे गढ़वाल,कुमांऊ,जोनसार ,हिमांचल में एक जैसा ही है। पर है अति मनभावन जरूर आनंद उठाएं।
साभार यूट्यूब

मंगलवार, 27 दिसंबर 2016
winters-chillstep II dubstep

रविवार, 25 दिसंबर 2016
अन्धविश्वास
एक गांव में दुखी राम रहता था,सब लोग कहते थे कि जिस दिन सुबह-सुबह दुखी राम का मुँह देख लिया तो उस आदमी को दिन भर खाना नसीब नहीं होता है ,बड़ा ही मनहूस आदमी है ।
अब यह बात राजा के कानो तक भी पहुँच गयी राजा ने सन्देश दिया कि दुखीराम को तुरंत यहाँ बुलाया जाय !
राजा के सिपाही तुरंत दुखीराम को पकड़ कर ले आये,राजा ने कहा इसको रात्रि में मेरे साथ ही खाना होगा और मेरी बगल में ही इसका बिस्तर लगा दिया जाय,रात बीत गयी राजा जी ने हाथ मुँह धोकर सीधा दुखीराम के दर्शन किये और दिन की सुरुआत दिनचर्या के अनुसार करने लगे,अब राजा जी किसी काम में इतने उलझ गए कि नास्ता तो रहा दूर भोजन भी नहीं हो पाया और शाम का भोजन भी किसी तरह से रात्रि में ही हो पाया और अंत में राजा ने गुस्से में आकर दुखी राम को फांशी की सजा सुना दी ।
उस गाँव में एक भले आदमी रहते थे,उन्होंने कहा दुखी राम जैसे मैंने तुम्हे समझाया है वेसे ही कह देना डरना मत ।
(गूगल से साभार)
सुबह होते ही जल्लाद दुखीराम को फांशी की सजा का सामान ले कर आ गया और पूछा अपनी अंतिम इच्छा बताओ ।
दुखी राम बोला राजा जी को बोलना कि मुझसे ज्यादा मनहूस तो तुम हो तुम्हारा मुँह देखकर मुझे फांशी की सजा मिली,मेरा मुह देखकर तो सिर्फ खाना ही तो नही मिला । राजा ने सोचा बात तो सही है सिर्फ अन्धविश्वास ही तो है किसी का मुह देखकर काम बिगड़ता नहीं है ।

शुक्रवार, 18 नवंबर 2016
garhwali comedy gattu by sandeep topwal

रविवार, 13 नवंबर 2016
ऐहसान
कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा,क्यों कि बाहुबली ने उस पर एक ऐहसान किया था और वो उसे रोज ब्लैकमेल करता था। बेचारा इतना परेसान था कि कुछ कह भी नहीं सकता था,और कर भी नही सकता था इसी लिए कट्टपा को ऐसा निर्णय लेना पड़ा होगा,आप भी अपनी राय बता सकते हैं धन्यवाद।

(फोटो गूगल से साभार)

सदस्यता लें
संदेश (Atom)