बुधवार, 29 मार्च 2017

culture and music

पहाड़ी नृत्य की एक झलक है जो लगभग सारे गढ़वाल,कुमांऊ,जोनसार ,हिमांचल में  एक जैसा ही है। पर है अति मनभावन जरूर आनंद उठाएं। 


साभार यूट्यूब 

रविवार, 25 दिसंबर 2016

अन्धविश्वास

एक गांव में दुखी राम रहता था,सब लोग कहते थे कि जिस दिन सुबह-सुबह दुखी राम का मुँह देख लिया तो उस आदमी को दिन भर खाना नसीब नहीं होता है ,बड़ा ही मनहूस आदमी है ।
अब यह बात राजा के कानो तक भी पहुँच गयी राजा ने सन्देश दिया कि दुखीराम को तुरंत यहाँ बुलाया जाय !
राजा के सिपाही तुरंत दुखीराम को पकड़ कर ले आये,राजा ने कहा इसको रात्रि में  मेरे साथ ही खाना होगा और मेरी बगल में ही इसका बिस्तर लगा दिया जाय,रात बीत गयी राजा जी ने हाथ मुँह धोकर सीधा दुखीराम के दर्शन किये और दिन की सुरुआत दिनचर्या के अनुसार करने लगे,अब राजा जी किसी काम में इतने उलझ गए कि नास्ता तो रहा दूर भोजन भी नहीं हो पाया और शाम का भोजन भी किसी तरह से रात्रि में ही हो पाया और अंत में राजा ने गुस्से में आकर दुखी राम को फांशी की सजा सुना दी ।
उस गाँव में एक भले आदमी रहते थे,उन्होंने कहा दुखी राम जैसे मैंने तुम्हे समझाया है वेसे ही कह देना डरना मत । 

Risultati immagini per tenali raman stories

(गूगल से साभार) 

सुबह होते ही जल्लाद दुखीराम को फांशी की सजा का सामान ले कर आ गया और पूछा अपनी अंतिम इच्छा बताओ ।
दुखी राम बोला राजा जी को बोलना कि मुझसे ज्यादा मनहूस तो तुम हो तुम्हारा मुँह देखकर मुझे फांशी की सजा मिली,मेरा मुह देखकर तो सिर्फ खाना ही तो नही मिला । राजा ने सोचा बात तो सही है सिर्फ अन्धविश्वास ही तो है किसी का मुह देखकर काम बिगड़ता नहीं है । 

रविवार, 13 नवंबर 2016

ऐहसान

कट्टपा ने बाहुबली को क्यों मारा,क्यों कि बाहुबली ने उस पर एक ऐहसान किया था और वो उसे रोज ब्लैकमेल करता था। बेचारा इतना परेसान था कि कुछ कह भी नहीं सकता था,और कर भी नही सकता था इसी लिए कट्टपा को ऐसा  निर्णय लेना पड़ा होगा,आप भी अपनी राय बता सकते हैं धन्यवाद। 

Risultati immagini per photo kattapa aur bahubali
(फोटो गूगल से साभार)

बुधवार, 26 अक्टूबर 2016

मानसिकता

कुछ भी कहो लेकिन लोगों की मानसिकता आज भी यही है की लड़का तो होना ही चाहिए।
 पर जो भी हो हर किसी का एक  प्रारब्ध होता है उसमे लड़की हो चाहे लड़का हर कोई दुनिया में अपने ही काम के लिए निर्धारित हो कर आया है,उस काम को सिर्फ और सिर्फ वही करेगा लड़की हो या लड़का, दंगल फिल्म के लिए आमिर खान जी को बधाई हो कृपया जरूर देखें। 

(साभार यूट्यूब)